City Post Live
NEWS 24x7

हाईकोर्ट ने अनियमितता मामले में सीएस और एसीबी के एडीजी से मांगा जवाब

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: धनबाद जिला परिषद में सात करोड़ रुपये से भी ज्यादा की अनियमितता का मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच चुका है। धनबाद के जिला परिषद सदस्य रोबिन चन्द्र गोराई ने धनबाद जिले में पदस्थापित जिला अभियंता और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई लोगों पर करोड़ों रुपये की बंदरबांट का आरोप लगाते हुए झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

प्रार्थी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एसीबी के एडीजी और राज्य के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। रिट याचिका पर हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसके द्विवेदी की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। प्रार्थी ने प्रधान महालेखाकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पूरे मामले की जानकारी एसीबी को भी दी गयी है।

 

लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। याचिका पर अगली सुनवाई की तिथि दो नवंबर निर्धारित की गई है। प्रार्थी के द्वारा अदालत को बताया गया कि सीएजी रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर हुआ है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.