City Post Live
NEWS 24x7

हाईकोर्ट के वकीलों ने की मांग, दो सप्ताह तक स्थगित हो कोर्ट के न्यायिक कार्य

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों ने दो सप्ताह के लिए कोर्ट के सभी न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों को स्थगित रखने का आग्रह किया हैं। वकीलों का कहना है कि राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में कोर्ट के सभी कार्यों को स्थगित किया जाए ।हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एडवोकेट एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमिटी की ऑनलाइन बैठक में तय किया गया कि झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से आग्रह किया है कि 20 जुलाई से 2 सप्ताह तक के लिए कोर्ट के न्यायिक कार्य स्थगित किया जाए।
उल्लेखनीय है कि झारखंड हाईकोर्ट के फाइलिंग सेक्शन के एक कर्मचारी के कोरोनावायरस के बाद पिछले 2 दिनों से हाई कोर्ट में नियमित सुनवाई पर रोक लगा हुआ है और अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस की सहमति से की जा रही हैं। इधर, रांची सिविल कोर्ट के वकील भी न्यायिक कार्यो को स्थगित किए जाने की मांग कर रहे हैं । स्टेट बार काउंसिल के सदस्य और सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संजय विद्रोही ने रांची जिला अदालत में भी मुकदमों की सुनवाई स्थगित करने  का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि स्टेट बार काउंसिल के द्वारा एक बैठक कर राज्य भर के वकीलों के लिए कोरोना काल में आर्थिक मदद देने की दिशा पर कदम उठाए जाने चाहिए।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.