हेमंत सोरेन ने रामनाथ कोविंद, प्रबण मुखर्जी व अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार से से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। हेमंत सोरेन ने आज शाम राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। उन्होंने राष्ट्रपति को नववर्ष की शुभकानाएं दी। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस मौके पर भी उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मौजूद थी। झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बनने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का यह पहला दिल्ली दौरा है।हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को निमंत्रण भेजा गया था लेकिन किसी कारणवश वे शपथ ग्रहण समारोह के लिए रांची नहीं आ सके थे। राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद हेमंत सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा था लेकिन अरविंद केजरीवाल नहीं आ सके थे, उन्होंने अपनी पार्टी से राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को रांची भेजा था।
Comments are closed.