City Post Live
NEWS 24x7

हेमंत सरकार ने सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर लोगों का भरोसा तोड़ा : आजसू

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रांची: आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि झामुमो महागठबंधन की सरकार ने सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर झारखण्डियों की उम्मीदें तोड़ दी। उनका भरोसा और विश्वास तोड़ दिया।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पिछड़ों एवं शोषितों के हितों पर झामुमो महागठबंधन की सरकार कुठाराघात कर रही है। वर्तमान सरकार में गरीब, किसानों, नौजवानों और समाज के शोषित वंचित तथा पिछड़े वर्ग के हितों की अनदेखी हो रही, उनकी आवाज दबाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में पिछड़ों को आरक्षण देने की बात की थी। प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी एवं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी की थी लेकिन ये वादे सिर्फ जुमले साबित हुए। राज्य के कोने-कोने से मिल रहे फीडबैक से यही साबित हो रहा है कि वर्तमान सरकार अपने मूल दायित्वों से भटक गयी है।

सरकार के दो वर्षों कार्यों का लेखाजोखा तैयार करने एवं राज्य की मौजूदा परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद आजसू ने झारखण्डी अस्मिता और पिछड़ों के सामाजिक न्याय के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि भाषा एवं स्थानीय नीति को लेकर सात मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव से आजसू एक नए उलगुलान की शुरुआत करेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.