सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड सरकार मॉब लिंचिंग (उन्मादी भीड़ की हिंसा) को रोकने के लिए गंभीर है। हेमंत सरकार मॉब लिंचिंग की घटनाओं की निगरानी के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित करेगी। बताया गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दिशा में पहल किया है। जल्द ही झारखंड सरकार के गृह विभाग की ओर से सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में निर्देशित किया जायेगा। कमेटी में शामिल अधिकारी पीड़ितों के इलाज से लेकर दोषियों को सजा दिलाने तक भूमिका निभायेंगे।
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार इससे संबंधित कानून लाकर इसे सदन में पारित करा सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते 15 दिनों के अंदर झारखंड में रांची के कोतवाली और अनगड़ा में मॉब लिंचिंग की दो घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर नजर आ रहे हैं।
Comments are closed.