सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर आठ जनवरी को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान जेल में लालू प्रसाद से किन-कन लोगों ने मुलाकात की, जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ, अथवा नहीं समेत अन्य बिन्दु पर हाईकोर्ट में शुक्रवार को बहस किया जाएगा। जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश गया है। इन बिन्दु पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। सरकार के जवाब पर अदालत में बहस होगी।
गौरतलब है कि जेल में रहते हुए भी लालू प्रसाद पर जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा था। जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस मामले में अदालत में उठाया था। जिसके बाद अदालत ने इन आरोपों पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था। पूर्व में राज्य सरकार की तरफ से आधी-आधूरी जवाब दी गयी थी। जिस पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फिर से विस्तृत और बिन्दुवार जवाब पेश करने को कहा था। उसी आलोक में सरकार ने जवाब पेश किया है।
Comments are closed.