City Post Live
NEWS 24x7

अर्जुन मुंडा के चुनाव मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अर्जुन मुंडा के चुनाव मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के चुनाव मामले में झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। जिस्टस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सुनवाई के दौरान संबंधित पक्षों से जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई सात अगस्त को होगी। खूंटी से सांसद अर्जुन मुंडा के निर्वाचन को चुनौती देने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में कांग्रेस उम्मीदवार ने फिर से मतगणना कराने की मांग की है। अपर महाधिवक्ता मनोज टंडन ने इस मामले में गुरुवार को हुई सुनवाई के बारे में बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने मतों की गिनती फिर से कराने की मांग की है। कालीचरण मुंडा ने निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए आवेदन पर कोई फैसला नहीं लिए जाने को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है। टंडन ने कहा कि इस मामले में चुनाव याचिका दाखिल करना चाहिए था। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि सात अगस्त तक विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.