सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को कांड्रा से गुमशुदा मनीष अग्रवाल के परिजनों से मुलाकात कर उनसे मामले की जानकारी प्राप्त की। परिजनों को उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा। अनुसंधान के संदर्भ में हुए प्रगति के बारे में डीएसपी चंदन वत्स से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पहलुओं को ध्यान में रखकर मनीष की तलाश की जाए। मौके पर डीएसपी चंदन वत्स एवं कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार भी उपस्थित रहे। कुछ दिन पहले सरयू राय भी व्यवसायी देबु अग्रवाल के कांड्रा स्थित आवास पहुंचे थे। उन्होंने भी परिजनों से मिलकर लापता पुत्र की जानकारी ली थी और प्रशासन से वार्ता कर खोजबीन अभियान मे तेजी लाने का आग्रह किय था। कांड्रा के व्यवसायी देबू अग्रवाल का 29 वर्षीय पुत्र मनीष लापता है। वे दंत चिकित्सक के यहां जाने की बात कह कर घर से निकले थे।
शाम तक घर वापस नहीं आने पर घर वालों ने मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ था। अपने जान पहचान वालों एवं उसके दोस्तों के यहां खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। इसकी शिकायत परिवार वालों ने कांड्रा थाने में की एवं वरीय पुलिस अधिकारियों से भी निरंतर लापता मनीष की खोज के लिए गुहार लगाते रहे। इसके बावजूद अभी तक मनीष का पता लगाने में पुलिस असफल रही है।
Comments are closed.