सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: स्वास्थ्य सुविधाओं को दिन-प्रतिदिन सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज देवघर के नये सदर अस्पताल परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सीटी स्कैन व रेडियोलॉजी की सुविधा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दिन प्रतिदिन बेहतर करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। साथ ही सभी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि झारखण्ड सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर सदर अस्पताल देवघर में रेडियोलॉजी, सीटी स्कैन जांच का शुभारंभ आज किया गया। आगे उपायुक्त ने कहा कि जिले के साथ पूरे संथाल परगना के लिए सिटी स्कैन जांच केंद्र का सौगात राज्य सरकार द्वारा दिया गया।
इसके अलावे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर लोगो को जांच की सुविधा दी जाएगी। साथ ही बीपीएल कार्ड धारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा रहेगी। इस दौरान उपरोक्त के अलावे मंत्री अल्पसंख्यक, कल्याण तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग हफीजुल हसन, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ0 निशिकांत दूबे, देवघर विधायक नारायण दास, सिविल सर्जन डॉ0 युगल किशोर चौधरी, मणिपाल हेल्थ मैप के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के चिकित्सक एवं विभिन्न राजनैतिक दल के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.