मॉब लिंचिंग रोकने को लेकर नुक्क्ड़ नाटक
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मॉब लिंचिंग को लेकर जिले में अलग-अलग जगहों पर नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा है। सोमवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पुलिस विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें धनबाद एसएसपी किशोर कौशल उपस्थित थे। इस मौके पर एसएसपी किशोर ने कहा कि यह धनबाद जिला के सभी क्षेत्रों में किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज से की जा रही है। नाटक का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी जगह अगर भीड़ इकट्ठा होकर किसी को मारने-पीटने का काम कर रही है, उस जगह कोई भी भीड़ का हिस्सा न बने। उसका हिस्सा बनने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता है । इस तरह कहीं भी देखे तो पुलिस को सबसे पहले सूचित करें।
Comments are closed.