आधी आबादी ने संभाल रखी है दुर्गापूजा आयोजन की कमान
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: स्थानीय कैलाश नगर मोहल्ले की महिलाएँ शक्ति उपासना यानि दुर्गा पूजा की कमान संभालती हैं। यहाँ बनने वाले भव्य पंडाल से लेकर पारंपरिक रूप से होने वाली पूजा का आयोजन मुहल्ले की नारी शक्ति समिति ही वर्षों से करती आ रही है। समिति की अध्यक्ष मिताली ओंकार कहती हैं हमने यह साबित किया है कि महिलाएँ भी अपने बूते बेहतर व शांतिपूर्ण पूजा का आयोजन कर सकती हैं। यहाँ के प्रत्येक आयोजन की जिम्मेवारी समिति से जुड़ी महिलाएँ ही उठाती हैं। चाहे वह धन संग्रह का काम हो या मार्केटिंग या फिर आयोजन स्थल पर शांति-व्यवस्था बनाए रखना। पूजा की तैयारी सात-आठ महीने पूर्व से ही शुरू कर देती हैं। मोहल्ले के हरेक घर में एक-एक गुल्लक पहुँचा देते हैं, जिसमें घर के लोग, खासकर महिलाएँ रोजाना यथासंभव कुछ पैसे जमा करती हैं। पूजा करीब आने पर समिति की महिलाएँ उन गुल्लकों का संग्रह करती हैं और आमसभा कर उसमें जमा राशि का हिसाब करती हैं। इससे कम मेहनत में ही पर्याप्त राशि इकठ्ठा हो जाती है और किसी पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ता। अगर कुछ कमी रह जाती है तो उसे आपसी सहयोग से पूरा कर लेती हैं। इस बार समिति ने स्वच्छता व शांति की थीम पर पूजा का आयोजन किया है। समिति की सदस्य पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं से सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से आगाह करती हुईं, उसका उपयोग न करने का आग्रह भी कर रही हैं।
Comments are closed.