City Post Live
NEWS 24x7

25हजार पीडीएस डीलरों का सरकार मेहनताना बढ़ाएगी : सरयू राय

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

25हजार पीडीएस डीलरों का सरकार मेहनताना बढ़ाएगी : सरयू राय

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि राज्य सरकार 25000 पीडीएस डीलरों का मेहनताना बढ़ाएगी। जमशेदपुर में गुरुवार शाम पत्रकारों से बातचीत में सरयू राय ने कहा कि कार्ड धारियों की एक ही शिकायत रहती है कि पांच किलोग्राम अनाज में डीलर आधा किलोग्राम अनाज की कटौती करते है, वहीं  डीलर की शिकायत रहती है कि उन्हें मेहनताना कम मिलता है। लेकिन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों मेहनताना बढ़ने से दोनों की शिकायतें दूर हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि  जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को पाश मशीन चलाने लायक बनाया जाएगा। सरयू राय ने यह बताया कि अंत्योदय कार्ड धारियों को भी प्रति व्यक्ति अब 7 किलो अनाज मिलेगा। अभी उन्हें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मिलता है ।  उन्होंने कहा कि अभी प्रति किलो अनाज के हिसाब से डीलर को 26 पैसे से 80 पैसे तक मेहनताना मिलता है , इसे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने यह भी कहा कि राशन डीलर संचालन में खानदान परंपरा नहीं चलेगी। राशन डीलर जिनकी उम्र 60 से 65 है, उनको रिटायरमेंट दिया जाएगा। मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सरकारी क्षेत्र में लगभग 10 लाख नौकरियां हैं, सभी विभागों में सृजित पद खाली है। ऐसे में सरकार को खाली पदों पर बहाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पर प्रहार करने के लिए सरकारी नौकरी देकर व्यवस्था में कमी को सुधारा जा सकता है। सरयू राय ने कहा कि  सिर्फ रोजगार मेला लगा कर देशभर में नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं ,जबकि उनका सुझाव है कि राज्य सरकार स्किल्ड लोगों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दे। उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल स्टाफ ,राजमिस्त्री अथवा बिजली मिस्त्री हो, सभी के लिए नौकरी है। इस पर सरकार को ध्यान देना होगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.