City Post Live
NEWS 24x7

बालू उठाव के समस्याओं का जल्द समाधान करे सरकार : संजय सेठ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन स्थल पर जाकर उनके समस्याओं से अवगत हुए। सांसद सेठ ने कहा कि एक तरफ जहां इस कोरोना महामारी के कारण तीन महीने से सारा कारोबार बंद था। लोगों के सामने रोजी रोटी की संकट खड़ी हो गई है। वहीं सरकार के द्वारा यह फैसला की हाइवा, डंपर और ट्रक से बालू का उठाव  नहीं होगा। यह समझ से परे  है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है। वहीं राज्य सरकार इससे जुड़े गरीब और मजदूर लोगों की रोजी रोटी छीन रही है। बालू के उठाओ से कई क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध होने लगे थे।
मजदूरों को काम मिलना शुरु हो गया था। लेकिन इस विपदा में अचानक इस तरह का फैसला कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। बालू का  उठाव नही होने से पूरे राज्य में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। पूरे राज्य में लगभग इससे लाखों लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिनकी गाड़ी है वह कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं। गाड़ी मालिक बैंक के लोन नहीं चुका  पा रहे हैं। यहां तक की घर का खर्च चलना मुश्किल हो गया है। वहीं बालू माफिया की चांदी हो गई है। बालू माफिया द्वारा खुलेआम दुगुनी दाम पर बालू बेचा जा रहा है। जिससे आम लोगों भी प्रभावित हो रहे हैं। ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा सांसद सेठ को एक ज्ञापन सौंपा गया। सांसद ने कहा कि जल्द ही इस विषय पर मुख्यमंत्री से मिलकर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। मिलने वालों में सांसद सेठ के साथ खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पहन, अनिल टाइगर भी उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.