खिलाडियों को हर संभव सहायता दे रही है सरकार :अमर बाउरी
सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज : झारखण्ड सरकार खिलाडियों को सभी सुविधा दे रही है ताकि वह खेल के माध्यम से राज्य का नाम रौशन कर सके।उक्त बातें खेल कूद कला तथा भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कही। वह मंगलवार को बरहेट स्थित पेटखस्सा फुटबाल मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। अमर बाउरी ने कहा कि खेल के विकास के लिए प्रत्येक पंचायत में कमल क्लब का गठन किया गया।, जिसके माध्यम से फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्सी, पैंट सहित अन्य सुविधाऐ उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही क्लब के माध्यम से जय हिंद क्लब के सदस्यों को फुटबॉल के क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ियों को चिन्हित कर नाम भेजने का प्रस्ताव दिया है, जिससे सरकार वैसे खिलाड़ी को पौष्टिकता पूर्ण अहार तथा खेल का प्रशिक्षण देकर उसे बेहतर खिलाड़ी बनाया जा सके।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार चौतरफा कार्य कर रही है। सरकार सभी को पक्का मकान दे रही है, जिसे अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वैसे लोग को भी इसका लाभ शीघ्र मिलेगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और सिर्फ जनता को भ्रमित करने वाले बातों से गुमराह कर रही है।
Comments are closed.