City Post Live
NEWS 24x7

एयरपोर्ट बनाने की मांग पर सरकारी कवायद एक बार फिर तेज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एयरपोर्ट बनाने की मांग पर सरकारी कवायद एक बार फिर तेज

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद में एयरपोर्ट की मांग बहुत पुरानी है। एयरपोर्ट बनाने की मांग पर सरकारी कवायद पिछले कुछ वर्षों से चल रही है । कई बार दिल्ली व रांची से टीम यहां आकर निरीक्षण तक कर चुकी है । टीम यहां बरवाअड्डा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की संभावना को तकनीकी रूप से खारिज कर चुकी है । बलियापुर में आड़े आ रही अड़चन बलियापुर में कमर्शियल एयरपोर्ट के लिए सर्वे हो चुका है । नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरपोर्ट के लिए यहां लगभग 500 एकड़ जमीन की मांग कर रही है । जबकि यहां अतिक्रमण मुक्त केवल 180 एकड़ जमीन की है । यहां 200 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण करना होगा । यह एक बड़ी समस्या है । धनबाद विधायक राज सिन्हा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से मिलकर इस मुद्दे पर फिर एक बार बात की । मंत्री ने कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में जमशेदपुर में बड़ी बैठक होगी , उसी बैठक में धनबाद में एयरपोर्ट शुरू करने पर फैसला होगा । यह ज्वाइंट वेंचर में एयरपोर्ट बनाए जाने की संभावना है ।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.