सरकार नहीं चाहती कि ग्रामीण इलाके के बच्चे पढ़ें : पारा शिक्षक
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सदर प्रखंड के ईलामी पंचायत के चांद अली मोड़ और संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत रणडंगा में मंगलवार को एकीकृत पारा शिक्षक के आह्वान पर पंचायत स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल को गांव के वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि पारा शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। तारा नगर पंचायत के उप मुखिया ने कहा कि झारखंड सरकार नहीं चाहती कि उनके बच्चे शिक्षित हों इसलिए सरकार विद्यालय विलय कर रही है। रघुवर सरकार कभी नहीं चाहती है कि झारखंड के ग्रामीण परिवार शिक्षित होकर सामाजिक रूप से जागरूक बनें।
Comments are closed.