City Post Live
NEWS 24x7

सरकार पेयजल घर-घर तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित : मिथिलेश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: धोबना हरिणबहाल बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रविवार को मसलिया प्रखंड में किया गया। 13 करोड़ 50 लाख रुपये से इस जलापूर्ति योजना का निर्माण किया गया है। 21 गांव के 2693 घरों को नल के माध्यम से इस योजना के द्वारा शुद्ध पेयजल मिलेगा। गृह संयोजन की संख्या 2693 प्रस्तावित है। इसमें 652 पूर्ण कर लिया गया है। 14 जून 2018 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आज का दिन इस गांव के लिए ऐतिहासिक है। सरकार शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। हर घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस पेयजल आपूर्ति योजना से 2693 घरों को निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति होगी। इस पेयजलापूर्ति योजना का रखरखाव सरकार द्वारा संवेदक के माध्यम से 5 साल तक किया जाएगा। 5 साल तक सभी लोगों को मुफ्त में शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण लोगों को कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं और शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियां भी हो रही है। शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। सरकार राज्य के हर एक लोगों की चिंता करती है।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद  कुछ लोगों ने यहां के खनिज संपदा से दूसरों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आपने जिस सरकार को चुनकर भेजा है, वह सरकार हर परिस्थिति में जनहित के लिए कार्य करेगी। झारखंड को बेहतर बनाने का संकल्प मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया है और इस दिशा में मुख्यमंत्री दिन-रात कार्य कर रहे हैं। हर एक राज्यवासी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने की दिशा में वे दिन रात सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समय-समय पर सभी विभागों के साथ बैठक कर राज्य में हो रहे कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं और हर व्यक्ति को योजनाओं से कैसे जोड़ा जाये। इसके लिए चिंतित रहते हैं। सिर्फ योजना बनाना महत्वपूर्ण नहीं है,योजना का लाभ जनता को मिले यह सबसे महत्वपूर्ण है और इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से एक जिम्मेवार नागरिक की तरह कार्य करने की अपील की। जो भी समस्याएं आपके पंचायत या गांव में हैं, उसकी सूचना उचित माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें। इससे सरकार उन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर सके। आम जनों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं और जल्दी ही सभी योजनाएं का लाभ योग्य लाभुकों को मिलेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.