City Post Live
NEWS 24x7

गांवों में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्यः रघुवर दास

मुखिया संघ के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गांवों में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्यः रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गांव में भी शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखकर 14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से गांव में स्ट्रीट लाइट, पेबर ब्लॉक और पानी की सुविधा दी जायेगी। मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री दास मुखिया संघ के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मुखिया अपने-अपने गांवों में इस पर तेजी से काम करें। गांव में स्ट्रीट लाइट लगने से देर रात तक लोग अपना व्यापार कर सकेंगे। आवागमन में सुविधा होगी। गरमी में पानी की जरूरत पूरी हो सकेगी और कच्ची सड़कों पर पेबर ब्लॉक लगने से गंदगी भी कम होगी। रघुवर दास ने कहा कि जिन योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है, उनपर तत्काल काम शुरू कर दें। अगले तीन-चार माह में गांव की तस्वीर बदली हुई दिखेगी। बैठक में मुखिया संघ के आग्रह पर लाभुक समिति को पांच लाख रुपये तक राशि की योजना स्वीकृत करने का अधिकार देने पर सहमति बनी। अभी लाभुक समिति को 2.50 लाख रुपये की योजना की स्वीकृति का अधिकार है। बैठक में पंचायती राज सचिव प्रवीण टोप्पो, निदेशक विनय कुमार राय,  मुखिया संघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष विकास कुमार महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, महेंद्र यादव, अजय टोप्पो, अर्जुन टोप्पो, अमित कुमार चौबे, सीमा कुमारी, सबिना हांसदा सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.