सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में अगले सात दिनों में मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान में अगले 48घंटे में राज्य के विभिन्न स्थानों में अच्छी बारिश की उम्मीद है, जबकि 14 से 16सितंबर तक बारिश में कमी आने की संभावना है। रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 1जून तक 10सितंबर तक राज्य में औसत से करीब 12 प्रतिशत कम बारिश हुई।
उन्होंने बताया कि राज्यभर में इस अवधि में 803 मिमी बारिश हुई, जबकि औसत रूप से इस दौरान 909 मिमी बारिश होती है। इस दौरान रामगढ़ जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई, वहीं 10 जिलों में सामान्य से कम और 13 जिलों में सामान्य बारिश हुई। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह विभिन्न स्थानों पर वज्रपात भी हुई। मौसम पूर्वानुमान में बताया कि 11 व 12 सितंबर को राज्य में विभिन्न स्थानों पर बारिश होगी, जबकि 14 से 16 सितंबर के बीच बारिश में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह में भी मॉनसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है।
Comments are closed.