सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य कौशल विकास मिशन की ओर से खेलगांव परिसर में गुरुवार को आयोजित ग्लोबल स्किल समिट की तैयारी पूरी कर लगी गयी है। समिट के आयोजन में 4.35 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। समिट में 17 देशों के प्रतिनिधि आ रहे है। देश व विदेश के अतिथियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। समिट में एक लाख युवकों को रोजगार के लिए ऑफर लेटर दिये जायेंगे। समिट में 12 कपंनियों के साथ एमओयू किया जायेगा। इनमें आईटीई सिंगापुर, एसएफआईवीईटी, यूके स्किल्ड लिमिटेड, सीसीएल, केमप्पी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्कैनीडर इलेक्ट्रिक, इंडियन इंडटीच्यूट ऑफ वेडिंग, फेस्टो, हिटाची, भारतीय स्किल यूनिवसिर्टी , जयपुर ईस्ट ऑटो और सेंचुरिंग यूनिवर्सिटी शामिल हैं। समिट में राजभर के 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। कौशल प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यथियों के साथ ही राज्य के पालिटैक्निक के छात्र और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं शामिल होंगी। खेलगांव में नौ हजार वर्गफीट में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही दो अलग-अलग सेमिनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन के लिए 30 स्टॉल लगाये गये है। खेलगांव परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये है। लोगों की सहूलियत के लिए चार डिस्प्रले वॉल लगाये गये है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे हाल में 60 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है।
Comments are closed.