City Post Live
NEWS 24x7

गया-प. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर आज से परिचालन हुआ सामान्य

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गया-प. दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर आज से परिचालन हुआ सामान्य

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार गया प. दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड (Grand Chord Line) पर आज से परिचालन सामान्य हो गया है. औरंगाबाद जिले के सोन नगर ज. रेलवे स्टेशन पर चल रहे रूट रिले इंटरलाॅकिंग कार्य पूर्ण हो गया। जिसका विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़ कर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के जोनल मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता राजेश कुमार सिंह, मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना तथा मुगलसराय मंडल के सीनियर संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ब्रजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुगलसराय मंडल के सीनियर मंडल अभियंता अतुल कुमार, सीनियर मंडल अभियंता आलोक कुमार, मुगलसराय मंडल के सीनियर परिचालन प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, मुगलसराय मंडल के सीनियर विघुत अभियंता ओ.पी. यादव, उप मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिंह सहित रेलवे के सभी विभागों के मुख्य अधिकारियों ने भी नारियल फोड़ कर विधिवत् उद्घाटन किया।

इस रूट रिले इंटरलाॅकिंग कार्य के उद्घाटन होते ही ग्रांड कॉड लाइन रेल खंड डेहरी-ऑन-सोन के रास्ते तकरीबन सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य कर दी गई। विदित हो कि 15 जनवरी से 29 जनवरी तक सोन नगर में रिले इंटरलाॅकिंग कार्य चल रहा था जिस वजह से इस रूट की दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था या रुट डाइवर्ट कर चलाया जा रहा था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन रेलवे ने अपने अथक प्रयास और युद्ध स्तर के कार्य प्रणाली से अपने तय सदा तारीख के पांच दिन पूर्व ही कार्य को पूरा कर लिया। जिसका श्रेय इस कार्य मे लगे सभी कर्मचारियों को जाता है। इस अवसर पर डेहरी सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता अनिल कुमार रजक, जगदीश प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद, नरेंद्र प्रताप सिंह, निरंजन यादव, गोपाल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों की उपस्थित रहे।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.