गडकरी ने किया रांची-टाटा के बीच 164 किलोमीटर लंबे फोन लेन सड़क का शिलान्यास किया
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को नई दिल्ली से रांची-टाटा के बीच बनने वाले 164 किलोमीटर लंबे फोन लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास सरायकेला-खरसावां जिले के हिलब्यू के पास आयोजित समारोह में उपस्थित थे। शिलान्यास समारोह में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक साधुचरण महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि और वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 1300करोड़ की लागत से पूरी होने वाली रांची-टाटा फोनलेन झारखंड की आर्थिक अर्थव्यवस्था के लिए महत्चपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से छह साल से इस परियोजना का काम पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण सरकार ने चार हिस्सों में बांट कर इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्मार्ण शुरू कराया है और आने वाले समय में यह निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ देश में सड़कों का जाल बिछा रही है, बल्कि जलमार्ग का भी विस्तार किया जा रहा है। झारखंड के साहेबगंज में पोर्ट निर्माण काम भी प्रगति पर है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने झारखंड में 667 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अन्य सड़क परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल का भी उदघाटन किया, वहीं 1321 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होने वाली परियोजना की भी कन्दरबेड़ा में आधारशिला रखी।
Comments are closed.