City Post Live
NEWS 24x7

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी अमर श्रद्धांजलि

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” ने आज पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में अपने सहरसा जिला मुख्यालय के गंगजला स्थित कार्यालय में ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन किया ।जिसमें बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों और छात्र-नौजवानों ने हिस्सा लिया ।श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने जहां घटना को पाक के इशारे पर घटित कार्रवाई बताते हुए कड़ी निंदा की,वहीं इसे हमारे खुफिया तंत्र की नाकामयाबी भी बताया ।वक्ताओं ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि हफ्तों पहले आई०बी० की रिपोर्ट के बाद भी सरकार सचेत क्यों नहीं हुई ?सेना के सुरक्षित काफिले में कई गाड़ियों को ओवरटेक कर RDX से भरी एक संदिग्ध कार सैनिक काफिले के बीचो-बीच आकर विस्फोट करने में कैसे सफल हुआ ?
कोई जिम्मेदार सरकार दूसरों के सर पर दोष मढ़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री नहीं कर सकती ।उन्होंने इसकी भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है,साथ ही इन छिटपुट घटनाओं के खिलाफ केंद्र से एक ऐसी कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिसे राष्ट्र के दुश्मन दशकों तक याद रख सकें ।वक्ताओं ने कड़े लहजे में कहा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राईक नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ निर्णायक युद्ध करने की जरूरत है ।
‘श्रद्धांजलि सभा’ में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर वीर अमर शहीदों की आत्मा को चिर शांति मिले,इसके लिए ईश्वर से कामना की ।उपस्थित लोगों ने शहीद के परिजनों के प्रति असीम संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।तत्पश्चात गंगजला चौक से थाना चौक होते वीर कुंवर सिंह चौक तक ‘कैंडल मार्च’ निकाल कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश पूर्ण नारेबाजी की ।इस ‘श्रद्धांजलि सभा’ और केंडल मार्च की अध्यक्षता फेंड्स और आनंद के राष्ट्रीय महासचिव राजन आनंद ऑफ आनंद और संचालन श्री रोहिन दास ने की ।
दोनों ही कार्यक्रमों में सुरेन्द्र नाथ झा गोपाल,ई0 रमेश प्रसाद सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद अनिता कुशवाहा, शेख मोहम्मद अली भुट्टो,मुकुल कुमार सिंह,चंदन कुमार सिंह, अध्यक्ष,जिला बी. पी. पा, अजय कुमार उर्फ बबलू कुमार सिंह जिला अध्यक्ष फ्रेंड्स ऑफ आनंद सहरसा,अनिल कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह,चंचल कुमार सिंह,सुशील कुमार सिंह, पप्पू राजा यादव छात्र महासचिव, राहुल कुमार सिंह,रंजीत कुमार गुप्ता छात्र महासचिव,वैभव कुमार मिश्रा,छात्र सचिव,राहुल कुमार यादव, नवीन यादव,शुभम कटारिया,विकास कुमार राम,आदर्श कुमार झा,सुमित कुमार राम,सौरभ कुमार सिंह, शिवा यादव,राजेश कुमार सिंह छात्र महासचिव,बिक्की चौधरी, साकेत तिवारी,शुशांत तिवारी, आशीष कुमार यादव,प्रिंस कुमार मेहता,रोहित झा,बिट्टू कुमार सिंह,इब्राहिम छोटू,प्रदीप यादव, पंकज यादव,सविन यादव,यास सिंह,देव सिंह राठौड़,विशाल सिंह राठौड़,संतोष सिंह,गुलशन सिंह, रवि ठाकुर,मोहम्मद सोएब, मोहम्मद जफर,मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद कुर्बान,मोहम्मद नाशिम, मोहम्मद मेजुल,सुशील कुमार यादव ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया ।
कैंडल मार्च में भाग लेने वाले लोग आतंकवाद – मुर्दाबाद, अमर शहीदों – जिंदाबाद,पाकिस्तान – मुर्दाबाद ,हिंदुस्तान – जिंदाबाद के नारे प्रमुखता से लगा रहे थे ।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.