सिटी पोस्ट लाइव : महिला दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से जागरूकता अभियान चलाते हुए गया रेड लाइट ऐरिया सहित राजकीय कन्या उच्य विद्यायल एवं जयप्रकाश नारायण अस्पताल में निशुल्क सेनेटरी पैड बांटा गया। जिसकी अध्यक्षता अनिता कुमारी, गया जिला महिला सेल की उपाध्यक्षा ने किया। उन्होंने पैड का इस्तेमाल कर उससे जुड़े कई फायदे व पैड को निष्क्रिय करने को भी लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करती दिखी।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक मोहित रंजन जो कि नाइन सेनेटरी पैड के सुपर स्टॉकिस्ट हैं। और संस्था के विचारों से प्रभावित होते हुए उन्हें यह कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर संस्था के मुख्य सचिव गणेश सिंह, राजन पांडेय, कंचन देवी, सबिता देवी, सुमित्रा देवी, निहाल कुमार बिट्टू, मो० मशकूर आलम, प्रशांत आदित्य, वैभव सोनी, सूरज कुमार, राजू कुमार, दिलीप बर्णवाल, रवि रंजन, सुभाषणी शिवम, शिष्या वर्धन, रोहित कुमार एवं अन्य सदस्यगण शामिल हुए।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.