City Post Live
NEWS 24x7

भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर व भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर ने किया पांच दिवसीय योग शिविर का उदघाटन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला योग समिति के बैनर तले अमरपुर शहर के शीला भवन में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उदघाटन भाजपा नेत्री सह भागलपुर नगर निगम की पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर एवं योगाचार्य ब्रजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके डॉ प्रीति शेखर ने प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुँची मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को आवश्यक रूप से योग को अपना जीवन साथी बनाना चाहिए।

महिलाओं का डेली रूटीन और भोजन अव्यवस्थित रहता है, जिसे ठीक कर योग– व्यायाम को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। डॉ प्रीति ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में भी हम नियमित योग कर अपने शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर इसे मात दे सकते हैं। योगाचार्य ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि योग को अपनाकर हम दवाई को अपने घर की दहलीज से बाहर रख सकते हैं। आज दुनिया के 178 देशों में लोगों ने योग को अपनाया है। योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रिसर्च बताता है कि लोगों की औसत आयु बढी है और मृत्यु दर घटी है ।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग से दोस्ती करें। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रीता साह, वार्ड पार्षद श्वेता दास, वार्ड पार्षद पूनम भगत, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष गुंजन भारती, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पुनम भगत, महिला मोर्चा की महामंत्री सोनी साह, महिला मोर्चा की मंत्री गुड़िया देवी श्वेता भगत, पूनम साह, नगर मंत्री मोना गाँय, रजनी कुमारी नगर मंत्री मुनमुन कुमारी, रश्मि देवी, संजू साह शालिनी साह समेत दर्जनों की संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.