सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर अपने परिजनों के साथ जनता कर्फ्यू के दौरान ताली, थाली और शंख बजाकर कोरोना से लड़ रहे लोगों को धन्यवाददिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, सुरक्षा बल, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी एवं मीडिया के बंधु दिन-रात कोरोना से हमारा बचाव कर रहे हैं और जागरूकता फैलाने में लगे हुए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का जो आह्वान किया था, उसका देश की जनता ने बखूबी पालन किया। हमें अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। जब तक जरूरत ना हो घर से बाहर ना निकले। रघुवर दास ने जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता के लिए भी झारखण्डवासियों का धन्यवाद किया। इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने दिल्ली आवास में कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और सहयोगियों के साथ कोरोनाके खिलाफ लड़ रहे हर भारतीय के लिए घंटा-घड़ियालऔर तालियां बजाकर उनका धन्यवाद किया।
Comments are closed.