City Post Live
NEWS 24x7

बारिश थमने के बाद तेजी से उतर रहा है बाढ़ का पानी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बारिश थमने के बाद तेजी से उतर रहा है बाढ़ का पानी

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पिछले तकरीबन 30 घंटे से बारिश नहीं हुई है, साथ ही बाढ़ का पानी भी तेजी से उतर रहा है। सदर प्रखंड के 19 पंचायतों के 32 गांवों के 2700 परिवारों ने राहत की सांस ली है। बुधवार को राहत व बचाव कार्य में लगे सदर बीडीओ रौशन कुमार साह के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों के लोगों को सामुदायिक भवनों, विद्यालयों के साथ ही ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया गया है, जहां उन्हें चिउड़ा, गुड़, मोमबत्ती, माचिस,पेयजल आदि सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करायी गई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुवार सुबह से लोग अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। डीसी कुलदीप चौधरी ने बाढ़ के पानी के उतरने के बाद संभावित संक्रामक बिमारियों के खतरे के मद्देनजर सिविल सर्जन को प्रभावित गांवों पर विशेष नजर बनाए रखने तथा हर संभव सहयोग करने का निर्देश दिया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.