सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के खूंटी जिले में कुदरत के कहर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि एक ढ़ाई साल का मासूम बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के में मिली जानकारी के अनुसार कर्रा थाना क्षेत्र के लरता पंचायत डहू टोली में शनिवार शाम करीब 4 बजे लगभग आकाशीय बिजली गिरने से 1 परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में घर का मुखिया 55 वर्षीय मंगा मुंडा, पत्नी जीवंती मुंडाइन, बेटा पूना मुंडा, बहूं पैमा मुंडाईन, पोता आयुष मुंडा शामिल है। जबकि ढाई साल का पोता अर्पण गंभीर रूप से घायल है।
खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि परिवार के पांच सदस्य खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, परिवार के सभी लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिप गये, लेकिन आशाकीय बिजली के पेड़ पर गिरने से पांचों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि सभी का जल्द से पोस्टमार्टम कराया जाए।इधर सूचना पर घटनास्थल के लिए कर्रा पुलिस और अंचल अंधिकारी-प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आपदा कानून के प्रावधान के तहत मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
Comments are closed.