रामगढ़ डेली मार्केट की 70 दुकानों में लगी आग, लाखों के संपत्ति खाक
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर के बीचो-बीच ट्रेकर स्टैंड स्थित डेलीमार्केट की दुकानें शुक्रवार कि शाम अचानक धू धू कर जल उठी। बाजार से उठने वाली लपटें लोगों ने देखी तो तत्काल इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी। लॉक डाउन में इतना बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 80 लाख से अधिक रुपए की संपत्ति जलकर खाक होने की संभावना जताई जा रही है। 70 से अधिक दुकानदारों की दुकानें पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है। लगभग एक दर्जन दुकानदारों को आंशिक क्षति हुई है। मौके पर पहुंचे छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार ने कहा कि उन्हें शाम 4:30 बजे यह खबर मिली कि डेली मार्केट में आग लग गई है। उन्होंने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को फोन किया। स्थानीय लोगों की मदद और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि यहां लगभग 5 दर्जन दुकानें जल गई हैं। इस हादसे में हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। सभी दुकानदारों से बात करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
दुकानदारों ने छावनी परिषद के सीईओ पर लगाए गंभीर आरोप
डेली मार्केट में झोपड़ी नुमा कई दर्जन दुकानें थी। लॉक डाउन के दौरान सभी दुकानों को बंद कर दिया गया था। अचानक लगी आग की सूचना मिलते ही लोग दौड़े दौड़े वहां पहुंचे। जब तक दुकानदार वहां पहुंचते, उनकी दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। यहां मौजूद दर्जनों दुकानदारों ने छावनी परिषद के सीईओ पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह आगजनी कोई हादसा नहीं है, बल्कि एक साजिश है। इस साजिश के पीछे छावनी परिषद के सीईओ का ही हाथ है। एक दुकानदार मोहम्मद सद्दीर उर्फ मोनू ने कहा कि उन्हें पिछले 3 वर्षों से परेशान किया जा रहा है। अक्सर उन्हें छावनी परिषद की ओर से दुकानें हटाने की धमकी दी जा रही थी। लॉक डाउन में उन्हें यह मौका मिल गया, छावनी परिषद के सीईओ ने ही हादसों की आड़ में इस जगह को खाली करवाने की योजना बनाई होगी।
इन दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान
मार्केट में लोकनाथ ठाकुर, राजन साव, राजकुमार, नवल किशोर साह, ओम प्रकाश अग्रवाल, मनजीत सिंह, बबलू स्टोर, रवीन्द्र साव, अशोक साहू, राजेश साह, अशोक मोदी, कल्लू, जावेद, मुकेश गोसाई, असलम, कलाम, मोहम्मद सद्दीर, अजीत प्रसाद अजित प्रसाद गुप्ता, मो साजिद, रामचंद्र, मोहन मंडल, नेहाल कुरैशी, मो जाकिर, मुस्लिम अंसारी, अनिल मंडल, अनुल अंसारी, सत्तार साह, जावेद साह, भोला साह, जुबैर अंसारी, मो दिलदार, गणेश गोसाई, मो असलम, सोहेल, कल्लू, अशोक कसेरा, किशोर गुप्ता, रगुनन्दन साह, कामाख्या कुमार, मो रउफ, दुर्गा कुमार, इस्तेखार साह, लालन साह, कामेश्वर प्रजापति, कौलेश्वर मेहता, किशुन मेहता, मझो मिया, मो लश्करी, सोहराब बाबू, मो फिरदौश सहित कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है।
इस पूरे मामले की होगी जांच : ममता देवी
घटना की सूचना मिलते ही विधायक ममता देवी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने सभी दुकानदारों से बात की। दुकानदारों की समस्या और इस आगजनी के पीछे साजिश की बात सुनकर वह आगबबूला हो गई। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी। उन्होंने कहा कि अगर यह हादसा नहीं है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments are closed.