City Post Live
NEWS 24x7

आस्था और विश्वास से भरे सुखजोरा नाग मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आस्था और विश्वास से भरे सुखजोरा नाग मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: आस्था और विश्वास से भरे सुखजोरा नाग मंदिर में 22 जून से चल रही नागपंचमी की विशेष पूजा 7 जुलाई को मेले के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। इस 16 दिन की विशेष पूजा के अंतिम दिन बाबा नाग मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर भक्त बाबा से साल भर की सुरक्षा की गारंटी लेकर अपने घर को जा रहे थे। बाबा भी अपने भक्तों को खाली लौटने नहीं देते हैं। पूजा में भक्तों की भीड़ के आगे यहां बिकने आई डाली भी कम पड़ गई। एक डाली का मूल्य 11 से शुरू हुआ जो 51 तक पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर की मान्यता है सांप के काटने पर लोग यहां पहुंचकर नवजीवन पाते हैं। भक्त आज के दिन यहां से बाबा का नीर लेकर जाते हैं और सालों भर किसी अनहोनी के बाद बाबा का नीर कष्ट पाए लोगों को पिलाकर अपने को पूर्ण रूप से सुरक्षित समझते हैं। बाबा नाग के पूजा के बाद भक्तों के द्वारा सैकड़ों बकरे की बलि दी जाती है। मंदिर के पुजारी रामजीवन मांझी बताते हैं कि वह अपने पूर्वजों के परंपरा को अभी उसी ढंग से निभा रहे हैं।
दुमका के नाग मंदिरों में भी हुई पूजा
दुमकाशहर में भी रविवार को नाग पूजा के अवसर पर दुधानी, न्यू कुमारपाड़ा एवं शिवपहाड़ नाग मंदिर, डंगालपाड़ा नाग मंदिर में पूजा-अर्चना धूमधाम के साथ हुई। इस मौके पर दुधानी एवं न्यू कुमारपाड़ा स्थित नाग मंदिर में श्रद्धालुओं ने बकरे की बलि दी। महिलाओं ने डाली चढ़ायी। इस मौके पर नाग मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.