City Post Live
NEWS 24x7

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का ऐलान, कार्रवाई नहीं की तो करेंगे उग्र आंदोलन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सरकार द्वारा लंबित मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की हुई राज्य स्तरीय बैठक। वहीं, बैठक अध्यक्ष रामजान अंसारी की अध्यक्षता में भारत सेवक समाज पटना के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के महामंत्री दयानंद प्रसाद ने कहा कि बिहार के जनवितरण दुकानदारों ने आज 38 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सरकार जो गजट निकाली है, वह गजट को सभी जगह लागू करें।

उ न्होंने कहा की मार्केटिंग ऑफिसर एवं गोदाम मैनेजर डीलरों को लूट रहे हैं, गोदाम मैनेजर डीलरों से 70 रुपये से 80 रुपये क्विंटल वसूल रहे हैं, और 40 किलो से 45 किलो का बोरा भेज रहे हैं, जो कि कोई भी डीलर इसको पूरा नहीं कर सकता है। अतः सभी डीलरों ने एक सुर से सरकार को कंप्लेन किया है कि 45 किलो से 48 किलो अनाज आता है, वहीं उसे गोदाम मैनेजर के द्वारा 52 किलो में दिया जाता है। इन सभी चीजों को हमलोगों ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है, जिसका अब तक ना कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और ना ही कोई जवाब आया है। उन्होंने कहा कि इनसब चीजों पर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हम पूरे बिहार में दिसंबर तक चक्का जाम और आंदोलन करेंगे।

वहीं, आगे की बैठक में लंबित मांगों को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर से कहा कि कोरोनाकाल में अपनी जान को जोखिम में डालकर गरीबों का सेवा किया लेकिन सरकार द्वारा कोई सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया है। पूर्व में भी कोरोनाकाल में किसी भी प्रकार की जनवितरण दुकानदारों को कोई सहायता नहीं मिल सका। 50 हजार डीलरों ने आम उपभोक्ताओं को e-pos मशीन से खाद्यान्न वितरण किया गया। जिसमें दर्जनों जनवितरण विक्रेता शहीद हो गए। लेकिन पी.एम.जी खाद्यान्न का आज तक डीलरों का कमीशन नहीं दिया गया है।

वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए कार्यालय मंत्री घनश्याम प्रसाद ने कहा कि, दूसरे कोरोनाकाल में हमारे डीलर एवं उपभोक्तों की मृत्यु हो रही है। सरकार के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया है। बिहार के सभी जनवितरण दुकानदारों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।

वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए मुंगेर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि सरकार के द्वारा जो अनाज मुहैया कराया जाता है वह अनाज कहां से आता है उसके लिए बहाल किए गए स्पेक्टर और एजीएम को दोषी क्यों नहीं ठहराया जाता है। गरीबों का अनाज जो सरकार खराब खरीद रही है उस पर बिहार सरकार कराई क्यों नहीं कर रही है। बिहार सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। सरकार पोस्ट मशीन के द्वारा स्पष्ट रूप से गरीबों को जो अनाज बांटते हैं उसका पैसा गिनवाने की व्यवस्था करें, नहीं तो हम सरकार का चक्का जाम करेंगे और पीडीएस डीलर को कह देंगे कि वह अनाज नहीं बाटें।

इस बैठक में अध्यक्ष कैमूर रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष औरंगाबाद शत्रुघ्न प्रसाद, महामंत्री पटना दयानंद प्रसाद, सहमंत्री पटना दिलीप कुमार, नालंदा अनिल कुमार, मुजफ्फरपुर अजय कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण बृजकिशोर सिंह, संगठन मंत्री खगड़िया जवाहर सिंह, पूर्वी चंपारण शेषनाथ ठाकुर, पूर्वी चंपारण ललन सिंह, कोषा अध्यक्ष आरा मनोज सिंह, कार्यालय मंत्री पटना घनश्याम प्रसाद, अंकेक्षक पूर्णियां विमल कुमार दास, उपाध्यक्ष विगन शर्मा, प्रवक्ता शशीकांत, वशिष्ट नेता अनिल कुमार, मुसाफिर सिंह, मो. अखलाखउद्दीन, टुनटुन लाल, कृष्णा प्रसाद, अशोक केसरी, जय प्रकाश शाह एवं 38 जिलों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया एवं संबोधित किया।

विवेक कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.