City Post Live
NEWS 24x7

बिना एंट्री पास लिए देवघर नहीं आ सकेंगे बाहरी वाहन: नैंसी सहाय

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर में प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ गई है। श्रावणी मेला में संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने देवघर के सभी सीमावर्ती प्रवेश द्वार पर शक्ति बढ़ा दी है। देवघर डीसी नैंसी सहाय और देवघर एसपी पीयूष पांडे के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन देवघर जमुई बॉर्डर और देवघर बागा बॉर्डर का निरीक्षण किया गया । देवघर डीसी ने बताया है कि सुरक्षा और संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए सभी सीमावर्ती प्रवेश द्वार को सील किया जा रहा है।  किसी भी तरह के बस का प्रवेश देवघर में बंद करा दिया गया है।  अब बिहार या अन्य राज्यों से बसें देवघर में प्रवेश नहीं कर सकेगी ।

दूसरी तरफ देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया है कि सभी बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस बल और दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है । जो बाहरी बसों को आने से रोकेगी। इसके अलावा देवघर में आने वाली प्राइवेट गाड़ियों को पास लेना होगा । बिना पास के गाड़ियों को देवघर में एंट्री नहीं मिलेगी देवघर एसपी ने कहा है कि मंदिर की सुरक्षा और श्रद्धालुओं के जमावड़े को रोकने के लिए 7 ओपी बनाए गए हैं।  साथ ही मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में एंट्री गेट को बैरिकेडिंग कर दी गई है । इसके अलावा गृह विभाग को 10 ओपी लगाने के लिए प्रतिवेदन भी दिया गया है। इसके अलावा एसपी ने बताया कि देवघर के पवित्र शिवगंगा में श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी गई है। और इसके लिए जिला प्रशासन की मदद से पूरे शिवगंगा सरोवर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.