City Post Live
NEWS 24x7

रक्सौल : चार प्रखंड के रसोइयों ने वेतन वृद्धि को लेकर महारैली निकाली

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रक्सौल : चार प्रखंड के रसोइयों ने वेतन वृद्धि को लेकर महारैली निकाली

सिटी पोस्ट लाइव : रक्सौल में चार प्रखंडों के रसोईया ने वेतन वृद्धि को लेकर महारैली निकाली. रसोइयों का कहना है कि हम लोगों को बहुत ही कम रूपया(1250)प्रति महीना में मिलता है, जिससे हम लोगों का घर परिवार नहीं चल पाता। इतनी महंगाई में इतने कम रुपयों से हमारा चूल्हा नहीं जलने वाला है। हम लोगों का वेतन कम से कम 18000 हजार प्रति माह होनी चाहिए, जिससे हम लोगों का घर परिवार भी चल सके। हमारे बच्चे भी स्कूलों में पढ़ सकें। इसलिए हमलोगों यह महारैली निकाली है ताकि हमारी आवाज सरकार तक पहुंच सके और हमारी तकलीफों को समझ सके।

उन लोगों का यह भी कहना है कि कार्य करने वाले रसोइयों को नियुक्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। और साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ मिले। साथ ही रसोइयों को पेंशन का भी लाभ मिल सके। और साल में आम लोगों के बीच एक जोड़ा ड्रेस भी उपलब्ध कराया जाए। रसोइयों का कहना है कि अगर हम लोग अपने कार्य को करते करते कहीं मृत्यु हो जाए तो हमारे परिवार वालों को ₹4 लाख रूपया दिया जाए। इसी मांग को लेकर रसोईया संघ रक्सौल रामगढ़वा, आदापुर, छौवड़ादानो के रसोइयों ने साथ मिलकर रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

रक्सौल से सुबोध कुमार की रिपोेर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.