रोहतास : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में जारी है प्रदर्शन, लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रोहतास : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में जारी है प्रदर्शन, लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइव : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे मुल्क में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शहीद को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूरे हिंदुस्तान के आवाम की आंखें नम है उनकी आंखों पड़ोसी मुल्क के पाकिस्तान के प्रति गुस्सा साफ दिख रहा है। जहां सारा विश्व इस कायराना हमला की निंदा कर रहा है और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस संकट की घड़ी में खड़ा है, वही हिंदुस्तान की अवाम भी एकजुट है, जो भारत के इतिहास भारत में एक नई इबारत लिख रही है। लोग अपने अपने तरीके से सेना के सम्मान में शहीद हुए जवानों समर्थन में अब विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा अराफात खान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवकों ने मोमबत्ती पद यात्रा को निकाला। जक्खी बिगहा से पदयात्रा आरंभ हुआ और अंबेडकर चौक से होते हुए थाना चौक पर जाकर सहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे कर समाप्त हुआ।
अराफात खान ने बोला कि पुलवामा में कायराना आतंकी हमले से देश क्रुद्ध है और सदमे में है। हमलोग इसकी निंदा और भर्त्सना करते हैं। प्रधान मंत्री जी हमारे युवा साथी देश हित के लिए उनके हर फैसले के साथ है, हमे निंदा नही एक भी आतंकी जिंदा नही चाहिए, और उनको ने फौजी भाइयो के सम्मान में कहा आव झुक कर सलाम करते है खुशनसीब है। वो जिनका लहु देश के काम आता है। पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवादी होश में आओ पाकिस्तान तेरा खैर नहीं के नारों से शहर गूंज उठा। मुस्लिम युवा वर्ग के नौजवानों ने सामाजिक एकता का परिचय दिया। अरफात खान नेतृत्व, जियाउल हक, वसीम अकरम, अदनान खान, सद्दाम खान, कामरान खान, सोनू खान, मौलाना कुर्बान, अफजल खान बाबू खान सरफराज ,चौधरी अकबर चौधरी रिंकू खान समी अकरम मोनम खान सहित अन्य युवा इस मोमबती पदयात्रा में समिल्लित थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.