City Post Live
NEWS 24x7

सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलने की कवायद तेज

पलामू मेडिकल कॉलेज के नाम से जाना जाएगा सदर अस्पताल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलने की कवायद तेज

मेदिनीनगर: पलामू प्रमंडलीय सदर अस्पताल का नाम अब बदलकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल हो चुका है। इससे संबंधित अधिसूचना राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव नितिन कुलकर्णी ने राज्यपाल के आदेश पर जारी दी। शुक्रवार को पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कनेडी ने बताया कि अब इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। अगले सत्र से यहां पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विभागाध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब अस्पताल के बेकार पड़े स्थानों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 300 बेड के अस्पताल का संचालन पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में होता है। उन्होंने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत कुछ वार्डों को इधर-उधर शिफ्ट करने पर विचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पलामू प्रमंडल को मेडिकल कालेज के रूप में तोहफा दिया है। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानक के रूप में अस्पताल को विकसित किया जा सके। जानकारी मिली है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम अगले कुछ दिनों के भीतर मेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करने आएगी। इसे लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.