कार्यपालक अभियंता ने सुनी लोगों की शिकायतें, निराकरण का आश्वासन
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में गुरूवार को सूचना भवन, खूंटी में टेली कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि दूरभाष के माध्यम से आमलोगों की पेयजल से संबधित शिकायतें, समस्याओं से अवगत हुए और समाधान के उपाय बताये। अधिकतर शिकायतें पेयजल के लिए लगे चापानलों से संबंधित थीं। शिकायतों के आलोक में उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को खराब चापानलों को मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को बताया कि हर प्रखंड कार्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की प्रशाखा कार्यरत हैं, जहां जाकर लोग चापानलों से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। टेली काॅन्फ्रेंस के दौरान की गई शिकायतों का कुछ का तत्काल निवारण किया गया और कुछ का जल्द करने का आश्वासन दिया गया।
Comments are closed.