City Post Live
NEWS 24x7

रेलवे से जुड़े 53 मामलों का निष्पादन, 3.92 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रेलवे से जुड़े 53 मामलों का निष्पादन, 3.92 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) और रेलवे के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे न्यायालय से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन के लिए अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में 53 मामलों की सुनवाई के बाद निष्पादन किया गया। साथ ही तीन लाख 92 हजार रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गयी। इस अभियान के तहत लोगों को स्पीडी ट्रायल का लाभ मिला। न्यायालय से पुराने मुकदमे का बोझ भी कम हुआ। मौके पर रेलवे सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया। आरपीएफ की टीम ने रेलवे सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और विशेष अभियान निरंतर चलते रहे, ताकि मामलों का शीघ्र निष्पादन हो सके। जनता को भी लाभ मिले। लोग रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूक हो। एडीआरएम विजय कुमार ने कहा कि रेलवे इस तरह के आयोजनों के लिए हमेशा तैयार है। रेलवे न्यायालय के मामलों के निष्पादन में सहयोग करते रहेंगे। आरपीएफ के एसएसपी महेश्वर सिंह ने कहा कि आरपीएफ रेलवे की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। मौके पर डालसा सचिव फहीम किरमानी सहित अन्य उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.