City Post Live
NEWS 24x7

पायो द्वारा चयनित परीक्षार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में मचाया धमाल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पायो द्वारा चयनित परीक्षार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में मचाया धमाल

सिटी पोस्ट लाइव : सामाजिक संगठन पंडित आजाद यूथ ऑर्गेनाइजेशन (पायो)के सामाजिक सरकोरार से जुड़े कार्यों ने इस इलाके में कई अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य किये हैं ।इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में पायो द्वारा चयनित मैट्रिक परीक्षार्थियों को जिनकी मैट्रिक परीक्षा 28 फवारी को ही सम्पन्न हो गयी थी,उन्हें बीते 3 मार्च को सहरसा के कला भवन में आजाद स्मृति समारोह के दौरान सम्मानित किया गया था ।पायो को यह विश्वास था कि उनके द्वारा चयनित परीक्षार्थी निसन्देह इस जिले का नाम रौशन करेंगे ।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार के दिनांक 6 अप्रैल 2019 को घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में ये सभी परीक्षार्थी 80 प्रतिशत से लेकर 91 प्रतिशत अंक लाकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है । सभी सफल परीक्षार्थियों को PAYO के अधिकारी,कार्यकर्ता और सदस्यों ने दिल से बधाई दी है ।

पायो के द्वारा चयनित परीक्षार्थियों में उत्कृष्ट पर्दशन करने वालों की सूची इस प्रकार है-
नाम प्राप्तांक पायोक्रमांक
ज्योतिकुमारी 452 301
रोशन आनंद 450 080
रीतेशकुमार 448 042
आशीषकुमार 438 093
आशीष कुमार 434 210
मनीषकुमार। 426 206
विनयकुभारद्वाज 421 312
अभिषेककुमार 412 050
मनीषकुमार 412 310
प्रियवतकुमार 412 154
संध्याकुमारी 411 004
तिलककात्यायन 409 220
पल्लवीसुमन 406 299
सत्यमसात्विक 406 334
शिवेशकुमार 405 212
सत्यमकुमार 404 044
मुकेशकुमार 404 032
प्रशांतकत्यायन 403 219
पीयुषकुमार 400 190
अन्नूकुमारी 397 230
इन परीक्षार्थियों के अतिरिक्त PAYO के द्वारा चयनित अन्य 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है ।पायो के संयोजक राहुल कुमार झा ने कहा कि हम विभिन्य स्कूलों से मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन एक परीक्षा के माध्यक से करते हैं और फिर उनकी पढ़ाई और परीक्षा में शामिल होने का जिम्मा हमारा संगठन उठाता है ।आने वाले दिनों में,हम शिक्षा का अलख सुदूर ग्रामीण इलाके में भी जगायेंगे ।वाकई इस संगठन के शिक्षा के क्षेत्र में इस पहल के हम भी मुरीद हुए हैं ।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.