City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व डीजीपी की पत्नी को भूमि खरीद मामले में हाईकोर्ट से राहत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय को कांके के चामा मौजा में जमीन खरीद मामले में हाई कोर्ट से राहत मिली है। हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर 20 दिसंबर तक रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की है।

हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने पूनम पांडेय का पक्ष अदालत में रखा। कोर्ट में बहस के दौरान उन्होंने कहा कि जो भूमि ख़रीदी गयी है वो गैरमजरुआ प्रकृति की नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कांके सीओ ने उनके द्वारा खरीदी हुई जमीन को गैरमजरूआ मालिक जमीन बताते हुए जमाबंदी रद्द करने का नोटिस जारी किया था। सीओ के इस नोटिस को चुनौती देते हुए पूनम पांडे ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दायर की है। पूर्व में हाईकोर्ट ने प्रशासन को उक्त भूमि पर हुए निर्माण को भी ध्वस्त करने से भी रोक लगा दी थी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.