City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना वायरस के आपदा से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा : महेश पोद्दार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोरोना वायरस के आपदा से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा : महेश पोद्दार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के रूप में आयी इस नयी आपदा से एक साथ मिलकर लडना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अधिकृत और वैज्ञानिक तौर पर दिए जा रहे सुझावों पर अमल करें, अपने संपर्क के हर व्यक्ति को ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करें।  हम सभी अपनी इसी परम्परा का निर्वाह करेंगे। सांसद ने रांची के लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप 22 मार्च को “जनता कर्फ्यू” को सफल बनाएं।  अपने कारखाने, प्रतिष्ठान, दुकान, दफ्तर आदि में काम करनेवाले कर्मचारियों को यदि उनकी भौतिक उपस्थिति अनिवार्य न हो तो “पेड लीव” दें या “वर्क ऐट होम” की अनुमति दें।

उनहोंन ने किहा हम सभी का दायित्व है कि  दैनिक मजदूरी करनेवालों,  रोज कमाने खानेवालों की तकलीफ समझें, कैसे उनकी तकलीफ दूर कर सकते हैं, इसपर विचार करें, जो आपदा आयी है इसमें उनका कोई दोष नहीं लेकिन सबसे ज्यादा कष्ट उन्हें ही होगा। वे लड़ने में सक्षम नहीं, हम आप हैं तो इसे अपना दायित्व मानें और उनका कष्ट दूर करने का प्रयास करें|

उन्होंने कहा कि रांची सहित राज्य के कई शहरों में “रोटी बैंक” या अन्य नामों से सक्रिय ऐसे कई फोरम या संस्थाएं हैं, जो गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती हैं। ऐसी संस्थाओं या समूहों को आर्थिक समर्थन देकर हम उनका दायरा बढ़ा सकते हैं और गरीबों की तकलीफ कम कर सकते हैं। साथ ही कई संस्थायें सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराती हैं। रांची के नागरमल मोदी सेवा सदन के बाहर माहेश्वरी सभा द्वारा ऐसा ही एक केंद्र संचालित है। ऐसे केन्द्रों पर मैंन पावर और संसाधन बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। ऐसी संस्थाओं को भी हम आर्थिक समर्थन दें|

उन्होंने कहा कि  रांची सहित राज्य के अधिकांश शहरों में फास्ट फ़ूड के फ़ूड ट्रक काम कर रहे हैं। इन चलंत दुकानों को सस्ता या मुफ्त भोजन (साधारण भोजन) उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया जाय। हम सभी इस प्रकल्प में शामिल होने को तैयार ऐसे केन्द्रों को आर्थिक संबल दें। जरुरत के मुताबिक़ ऐसे केन्द्रों पर हमारे समूह से कुछ लोग स्वयंसेवक के तौर पर उपस्थित भी रहें तो और बेहतर। पोद्दार ने कहा कि देश पर जब भी कोई संकट आया है, उद्योग जगत ने देश की जनता की साथ मजबूती से खड़े होने, लोगों का कष्ट बांटने और दूर करने का जज्बा दिखाया है।  हम उम्मीद करते हैं इस कोरोना वायरस जैसे ग्लोबल आपदा के समय भी उद्योग जगत देश के लोगों साथ पूरी तत्परता से खड़ा रहेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.