देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा में सभी करें सहयोग : नैंसी सहाय
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि 21 फरवरी को निकलने वाले शिव बारात में आपसी सहयोग और सदभावना की सभी मिशाल पेश करें, ताकि आगन्तुक देवतुल्य श्रद्धालुओं एक सुखद अनुभूति देवनगरी में प्राप्त हों।
सहाय ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ में श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों की संभावित एवं शिव बारात की झांकी में अत्याधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंतजाम किया गए है। इसके अलावे मंदिर प्रांगण, सम्पूर्ण बारात रूट लाईन, शिवगंगा, मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही बारात रूट लाईन में सभी वरीय अधिकारियों को भ्रमणशील रहकर श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में आप सभी शहरवासियों, श्रद्धालुओं, तीर्थ पुरोहित समाज एवं शिवरात्रि समिति से विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा है।
नैंसी सहाय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के साथ-साथ पूरे शहर में भक्तजनों की भारी भीड़ होने की संभावना रहती है। विधि व्यवस्था संधारण एवं आम नागरिकों व भक्तजनों शिव बारात देखने के लिए अधिक संख्या में पूराने व जर्जर घरों के छतों पर न चढ़े। इससे हादसे की संभावना बनी रहती है। साथ ही शिव बारात मार्ग में पड़ने वाले दुकानदार कुर्सी-टेबल लगाकर मार्ग का अतिक्रमण न करें। ट्रैफिक प्लान अन्तर्गत निर्धारित रूट चार्ट का पालन सभी करें। महोत्सव को सफल बनाने के लिए आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।
Comments are closed.