सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा शनिवार को आमजनों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न चौक.चौराहों दुकानों व बाजारों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर बताया गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन सजग व सतर्क है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। जरूरी है कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा.निर्देशों का पूर्ण पालन करें।
Read Also
दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें और शरीरिक दूरी का पालन कर सामानों का क्रय.विक्रय करें। बताया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने अपने सामग्रियों का क्रय.विक्रय नही करेंगे। इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग अपने घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना न भूलें या किसी साफ कपड़े से अपने मुंह को अच्छी तरह से ढंक लें। इसी क्रम में चौक चौराहोंए सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के दौरान आमजनों के बीच सामाजिक दूरीए मास्क का प्रयोग व अन्य जागरूकता सामग्री से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण किया गया। जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों के बीच जानकारी दी गयी कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं हैए संयम और संकल्प के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करें।
Comments are closed.