इवीएम-वीवीपैट’ के प्रति हर मतदाता की जागरूकता हमारा लक्ष्य : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: इवीएम-वीवीपैट’ के प्रति हर मतदाता को जागरूक करना हमारा लक्ष्य है। यह बात नया समाहरणालय के ब्लाक ‘सी’ में इ.वी.एम.-वीवीपैट के बारे में जागरूकता पर आधारित प्रशिक्षण में सोमवार को उपायुक्त डा.शांतनु कुमार अग्रहरि ने कही। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव में इवीएम के साथ वीवीपैट लगा हुआ होगा। इसके माध्यम से मतदाता देखकर यह सुनिश्चित कर पायेंगे कि उनका मत वहीं गया है,जहां उन्होंने दिया है। ऐसे में इसके बारे में मतदाताओं को जागरूक होना अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक विभिन्न संस्थानों में, हाट-बाजारों में व जन सुलभ स्थलों पर अर्थात् ग्रासरूट पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इसी निमित्त जिले के सभी बीडीओ,सीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और हर बात को जान लें। तभी आप मतदाताओं को जागरूक करते हुए संभावित भ्रांतियों का निराकरण कर सकेंगे। इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा,डीपीआरओ शांति पाण्डेय व एनईपी निदेशक हैदर अली ने संबंधित शंकाओं का समाधान किया। कार्यपालक दंडाधिकारी- सह-प्रशिक्षक सुधीर कुमार एवं दक्ष प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
Comments are closed.