City Post Live
NEWS 24x7

मतगणना केंद्र पर वैध पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मतगणना केंद्र पर वैध पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्देश जारी किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने  बुधवार को  कहा कि मतगणना 23 मई को कृषि उत्पादन बाजार समिति बैरिया में अवस्थित मतगणना केंद्र पर पूर्वाहन 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिसके लिए सभी संबंधित को पूर्वाहन 06ः30 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा, ताकि मतगणना के लिए ईवीएम निकालने के लिए  वज्र गृह 7 बजे पूर्वाहन तक खोला जा सके। मतगणना केंद्र परिसर में वैध पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी व्यक्ति एवं गणना अभिकर्ता को मतगणना परिसर में मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं करना है। वे अपने साथ केवल कागज एवं पेन लेकर जा सकेंगे। मतगणना केंद्र पर ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट की गणना एक साथ होगी। साथ ही ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त मत पत्रों की प्री-स्कैनिंग का कार्य के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से 9 टेबल पर उक्त कार्य संपादित कराया जायेगा। पलामू (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतणना  के लिए  6 मतगणना कक्ष बनाया गया है, जिसमें निर्धारित टेबुलों पर मतणना का कार्य संपादित कराया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों एवं निर्वाची अभिकर्ताओं द्वारा प्राधिकृत व्यक्तियों को गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त किया जा चुका है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.