City Post Live
NEWS 24x7

सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक आयोजित हुई।’ बैठक के दौरान उपायुक्त ने सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें।  सभी पंचायत में प्रज्ञा केंद्रों के संचालन के संबंध में जानकारी ली गयी। इसी क्रम में भारत नेट प्रोजेक्ट व झारनेट आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर को निर्देश दिया कि ई-मुलाकात को क्रियाशील बनाया जाए।

साथ ही सभी लोग जिन्हें गृह एकांतवास के निर्देश दिए गए हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु एप्प के प्रयोग के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। डीसी ने  जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को समाहरणालय परिसर में ई-ऑफिस विकसित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति का अनुश्रवण आवश्यक है। इसके निमित उन्होंने निर्देशित किया कि विशेष समिति का गठन किया जाए। इस समिति द्वारा सभी पंचायतों का निरीक्षण कर नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर शैडो एरिया को चिह्नित किया जाना चाहिए। इन क्षेत्रों के लिए आवश्यकता के अनुरूप उचित कार्ययोजना बनाने का निर्देश डीसी ने दिया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.