City Post Live
NEWS 24x7

भीड़-भाड़ वाले इलाकों से हटाया जाएगा अतिक्रमण : उपायुक्त आकांक्षा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भीड़-भाड़ वाले इलाकों से हटाया जाएगा अतिक्रमण : उपायुक्त आकांक्षा

सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी सघन अभियान चलाएं। साथ ही बगैर हेलमेट वाले मोटरसाइकिल चालकों को समाहरणालय व सभी ब्लॉक परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। बैठक में उपायुक्त आकांक्षा ने दुर्घटना की विशेष संभावना वाले क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने के संबंध में उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा न सिर्फ प्रशासन, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात नियमों के पालन के लिए जन जागरुकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। यातायात नियमों को भंग करने वालों पर कड़ा दंड का भी प्रावधान हो, ताकि लोगों के मन में इसके अनुपालन के लिए एक भय का माहौल हो। यातायात नियमों का अनुपालन करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारी पर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ओवर लोडिंग पर कड़ी नजर रखी जाए। उपायुक्त ने निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्किंग करने, मार्ग बाधित करने वाले अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने, सड़कों के गढ्ढों की मरम्मत करने, संकरे पुल-पुलियों और मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने, सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने व यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.