रोहतास : रेलवे में निजीकरण के विरोध में कर्मचारी यूनियन का जोरदार प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे में नीजिकरण और निगमिकरण के लिए गठित ” इम्पावरमेंट कमिटी ” की घोषणा के खिलाफ अॉल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरी के शाखा सचिव एस.पी.सिंह के नेतृत्व में आज डेहरी-ऑन-सोन स्तिथ रेल पथ कार्यालय पर रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के सचिव एस.पी.सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारों पर रेल प्रशासन रेलवे को नीजि हाथों में गिरवी रखने पर अमादा है।
हमारे यूनियन के साथ रेल बोर्ड के अध्यक्ष ने वार्ता के दौरान यह आश्वासन दिया था कि बगैर रेल यूनियनों के विश्वास में लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिए जाऐंगे। लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के तहत 10 अक्टूबर को इम्पावरमेंट कमिटी का गठन करते हुए इनको 50 स्टेशनों के आधुनिकीकरण, रख रखाव एवं संचालन सहित 150 प्रमुख ट्रेनों के परिचालन का जिम्मा नीजि हाथों में सौंपने के लिए सारी प्रक्रिया निर्धारित करने का अधिकार दे दिया।
इस प्रक्रिया के तहत अब इन ट्रेनों और स्टेशनों पर से भारतीय रेल का अधिकार समाप्त हो जाएगा। तथा यहां कार्यरत सभी रेलकर्मियों को भी हटा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देश अब गुलामी की तरफ बढ़ रहा है। अगर इसे समय रहते रोका नहीं गया तो वह दिन दूर नहीं जब हम अंग्रेजो की तरह गुलाम बना लिए जाऐंगे। इस विरोध प्रदर्शन में ,कृष्णा मुरारी, प्रमोद रंजन तिवारी, जीतेश कुमार,ज्योति कुमारी,विजय बहादुर शशिभूषण, संजय पांडेय,रवि रंजन सिंह, अमरेश कुमार, प्रमोद यादव, प्रकाश कुमार,धरमू एक्का, सुरेन्द्र कुमार एवं अशोक कुमार सहित सैकड़ों रेलकर्मी शामिल थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.