जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों की बुलाई गई आपात बैठक
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में मॉब लिंचिंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस विषय को लेकर शुक्रवार को एसपी प्रभात कुमार ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। छतर मांडू स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि पुलिस शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सघन जागरूकता अभियान चलाएगी। इसमें स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और एनजीओ के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। हर व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि वे मानव की हत्या नहीं बल्कि मानवता की हत्या कर रहे हैं। इतना बड़ा अपराध करने वाले को कानून में माफी की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक शामिल होंगे। हर गली, मोहल्ले, नुक्कड़ पर जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक किए जायेंगे, ताकि लोगों को यह मालूम हो कि किसी भी अफवाह में पड़ कर कानून हाथ में नहीं लेना है। इससे न सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या होती है बल्कि भीड़ में शामिल लोग भी अपराधी माने जाते हैं। कानून अपराध करने वाले को सिर्फ और सिर्फ जेल भेज सकती है। इससे कई जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं।
मुहर्रम और कर्मा को लेकर सभी थाना प्रभारियों से मांगी गई रिपोर्ट
एसपी ने इस आपात बैठक में मुहर्रम के जुलूस और करमा त्योहार को लेकर भी जानकारी ली। जिले के तमाम थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस के रूट की जानकारी दी। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों की सूची भी थाना प्रभारियों से ली गई। एसपी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए तैयारी पहले से ही कर लेनी है। किसी भी स्थिति में जिले में शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द खराब नहीं होना। एसपी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे।
Comments are closed.