City Post Live
NEWS 24x7

आनंद मोहन के आवास पर 31 मार्च के कार्यक्रम को लेकर हुई आपातकालीन बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आनंद मोहन के आवास पर 31 मार्च के कार्यक्रम को लेकर हुई आपातकालीन बैठक

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के गंगजला चौक स्थित पूर्व सांसद आनंद मोहन के आवास पर एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 31 मार्च को सहरसा जिला मुख्यालय के रेनबो रिसॉर्ट में होने वाली विशाल बैठक को लेकर आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन समर्थक जमा हुए जिन्हें कई तरह की जिम्मेवारी सौंपी गई। बीपीपा के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह की अध्यक्षता और मुकेश कुमार सिंह के संचालन में चली इस बैठक में मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि 31 मार्च को रेनबो रिसॉर्ट में अधिक से अधिक आनंद मोहन समर्थकों का जमावड़ा लगेगा। उस बैठक मे यह रणनीति तय की जाएगी कि जो दल पूर्व सांसद आनंद मोहन की सकुशल रिहाई का वायदा करेगा, आनंद मोहन के समर्थक उस दल को बिहार भर में जिताने का काम करेंगे। “जो दल करवाएगा आनंद मोहन की रिहाई,आनंद मोहन समर्थक करेंगे उसकी अगुआई”। इस बैठक में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को मुकेश कुमार सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी अपने गाँव, रिश्तेदार और परिचितों को 31 मार्च की बैठक में शामिल होने के लिए कहें।

चंदन सिंह ने कहा कि आनंद मोहन जी के जनाधार का इसबार सदुपयोग होगा। इसबार आनंद मोहन समर्थक आनंद मोहन की रिहाई के सिवा किसी समझौते को स्वीकारने वाले नहीं हैं। एक लौह पुरुष सत्ता लोलुप नेताओं के षड्यंत्र की वजह से आज 12 साल से जेल में बन्द हैं। इस बार सिर्फ रण होगा। कुलमिलाकर आगामी 31 मार्च की बैठक को ऐतिहासिक और सार्थक बनाने के लिए आज की बैठक आहूत की गई थी। इस बैहक में मुख्य रूप से चुन्नु सिंह भदोरिया, सोना सिंह भदोरिया, अवनीश सिंह, अमित सिंह किनवार, बंटी सिंह तोमर, नवीन कुमार, ऱौनक प्रताप सिंह, रौशन कुमार, नंदन सिंह, कालिकानंद सिंह, मनीष सिंह, शशि सिंह, मंटू तिवारी, राजन सिंह, सोनू सिंह, कुंदन सिंह, राजन सिंह सौरभ, संतोष कुमार, जीतू सिंह, नन्हें सिंह, राजा कुमार, संतोष सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.