सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना वायरस को लेकर जिले में आपातकाल जारी कर दिया गया है। रविवार की शाम रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियोंके अलावा सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। इस संबंध में उन्होंने एक आदेश जारी किया है। रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी चिकित्सक, चिकित्सा कर्मियों के साथ सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से 14 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया है।
डीसी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए काफी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत है। चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, एएनएम एवं पारा मेडिकल कर्मी अस्पतालोंमें ड्यूटी करेंगे। अन्य विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी लोगों को जागरूक करने के लिए तैनात होंगे। इसके अलावा मॉनिटरिंग के कार्य के लिए काफी पदाधिकारियों की जरूरत है। कोरोना वायरस को लेकर जिस तरीके से देश में विषम परिस्थिति बनती जा रही है, उसमें सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी काफी बड़ी है। विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सभी तरह के अवकाशों(राजपत्रित/रविवारीय सहित) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। सभी अपने-अपने पदस्थापित, प्रतिनियुक्त कार्यालय एवं मुख्यालय में बने रहने का आदेश दिया गया है। हालांंकि अभी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहींं मिला, लेकिन एहतियात के तौर पर सारे कदम प्रशासन उठा रही है।
Comments are closed.